Aise Badaye WordPress Website Ki Loading Speed

Aise Badaye WordPress Website Ki Loading Speed

दोस्तों हम सभी जानते हैं WordPress एक बोहोत ही अच्छा CMS(Content Management Software) है, और आये दिन WordPress पर हमें नए नए Themes और Plugins मिलते रहते हैं | लेकिन क्या आप जानते हैं की आज के दिन Websites कितनी ही ज्यादा हो चुकी हैं | शायद यही कारन है की हर Short और Medium Size Enterprise को जो की Digitally आगे बढ़ना चाहते हैं, बोहोत ही अधिक Competition का सामना करना पड़ता है | इस Competition के चलते उन्हें Search Engine Analyst और Digital Marketer की भी जरुरत पड़ती है | कई Organisations तो Remotely ही SEO और Marketing करवा लेती हैं और कइयों को In-house Search Engine Analyst या Digital Marketer Hire करना पड़ता है |

तो जरुरी ये है की आप अपनी Website के विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर ध्यान दें ताकि आप अपनी Website के Traffic को Convert कर सकें | इस Article में हम चर्चा करेंगे की WordPress Website की Loading Speed को कैसे बढ़ाये | साथ ही साथ Share करेंगे की Website की Loading Speed को बढ़ाना क्यों जरूरी होता है |

तो आइये बात करते हैं WordPress Website Loading Speed के कुछ Important stats के बारे में –

  1. Website पर आने वाले 46% visitors को Page का Mobile पर जयादा देर से load होना बिलकुल भी पसंद नहीं है |
  2. किसी Mobile landing page को open होने में average 15.3% seconds लगते हैं |
  3. शोध के अनुसार, वो Websites जो 5 seconds के अंदर open हो जाती है, उसके sessions में प्रायः 70% की वृद्धि होती है |
  4. अगर आपकी website 1.7 seconds में open होती है तो वह लगभग 70% websites से बेहतर है |
  5. केवल 100 milliseconds के delay से conversion rate में 7% की कमी हो सकती है |
  6. 79% visitors जो की website पर कुछ खरीदने के इरादे से आते हैं और उन्हें website के देर से open होने में परेशानी है, वे कहते हैं कि वे उस website पर दोबारा कभी नहीं जायेंगे |

तो दोस्तों, इन stats से हमें पता चलता है की WordPress Website Speed का हमारी website के successful होने में कितना महत्त्व है | अगर अपने अभी तक अपनी वेबसाइट की speed नहीं check नहीं की है तो आप नीचे दिए websites पर इन्हे check कर सकते हैं |

  1. GTmetrix
  2. Pingdom Tools
  3. Google Pagespeed Insights

आइये जानते हैं की किस तरह से आप अपनी WordPress Website की Speed को बड़ा सकते हैं |

WordPress Website की Loading Speed को बढ़ाने के तरीके

Light-weighted WordPress Theme को चुने

इसमें कोई दोराये नहीं की ऐसी Website जिसमे बोहोत सारी functionalities, widgets, elements का use होता है, वो हमें बेहद पसंद आती है | लेकिन ये जान लेना भी जरुरी है की हम जितनी जयादा functionalities, design elements को website में add करते जायेंगे, हमारे website की speed कम होती चली जाएगी | तो आवश्यक है की अपने WordPress Theme का चुनाव करते समय आप speed को जरूर ध्यान में रखें |

Single Post Page पर केवल 3 या 4 posts ही दिखाएँ

हम अक्सर देखते हैं की कई bloggers single पोस्ट पर ही बोहोत सारी related posts दिखा देते हैं | जिसे मैं बिलकुल भी बुरा तरीका नहीं कहूंगा | लेकिन जब हम बात करते हैं WordPress Website Speed की तो हमें ध्यान देता होता है की हम pages पर क्या content दिखा रहे हैं | यदि single post पर बोहोत सारी related posts दिखाएंगे तो इससे हमारे प्रत्येक पोस्ट का size बढ़ जायेगा | और अगर हमारे पास अच्छा server, CDN नहीं है तो हमें search engines में जगह पाने में बोहोत मुश्किल हो सकती है |

Archive Pages को करें Optimize

कई बार ऐसा  भी होता है कि, हमें single post से ज्यादा impressions Category pages पर मिलने लगते हैं | ऐसा अमूमन business listing websites पर होता है जो किसी local keywords पर content update करते रहते हैं | और ऐसी website जो किसी निश्चित keyword का चुनाव करके आगे बढ़ रही हो, उसमे भी यह अमूमन यह पाया जाता है | तो जरूरी यह है की आप अपनी website के category पेज को भी Yoast SEO की मदद से search engines के लिए Optimize कर लें |

सही Website hosting का चुनाव करें

अगर आपको अपनी Website के server response time को reduce करना है तो आपको अपनी hosting की और ध्यान आकर्षित करना पढ़ेगा | इस point को शुरुआत में ही बताने का उद्देश्य ये है की अगर आपकी hosting server की configurations बोहोत ही slow है तो ऐसे में निचे दिए हुए तरीके आपकी मदद तो करेंगे लेकिन आप उससे पूर्ण संतुष्टि नहीं प्राप्त कर सकते | आप का aim अगर बेहतरीन स्पीड को अर्जित करना है तो आपको Siteground, Cloudways, WPengine या फिर Bluehost से होस्टिंग लेना उचित रहेगा | 

Unused Plugins को delete करें

वेबसाइट पर जायदा से ज्यादा Plugins install कर लेने से आपकी website पर additional files और database का load बढ़ जाता है | तो सबसे पहले तो आप ये देख लें की कौन से ऐसे plugins हैं जिनकी आपको बिलकुल भी जरूरत नहीं है और वो activated हैं | ऐसे सभी प्लगिन्स जिनकी आपको जरूरत नहीं है, उन्हें select कर के deactivate कर दें और delete कर दें |  delete कर देने के बाद आप पायेंगे की आपकी website पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर perform कर रही है |

और ये भी ध्यान दें की आप कोई ऐसा plugin न install करें जिसकी आपको जरूरत ही नहीं है या फिर नाम मात्र ही जरूरत है | पहले ये देख लें की क्या आप बिना plugin के उस उद्देश्य को पा सकते हैं या नहीं | और अगर आप उससे बिना किसी additional plugin के कर सकते हैं तो plugin install करने की कोई जरूरत नहीं है | जाने अनजाने में आप ऐसा करते भी हैं, जैसे की Google Analytics के code को backend editor के बजाय insert headers and footer plugin( या किसी और plugin ) की मदद से डालना, Ads.txt की file को plugin की मदद से setup करना |

HTTP request को कम करें

HTTP request को कम करने से भी WordPress Website की स्पीड पर खासा असर पड़ता है | इसके लिए आपको ऊपर दिए गए किसी Tool की जरूरत पड़ेगी | HTTP requests को कम करने के लिए आपको अपनी website के components को कम करना पड़ेगा | 

Images को Optimize करें

Featured Image को optimize करना बोहोत आवश्यक तो नहीं है, लेकिन हाँ अगर आप इसे करते हैं तो आप अपनी Website की performance को बढ़ा सकते हैं | Post की featured image और बाकी images को optimize करने , या फिर यूँ कहें की उसके size को reduce करने के बोहोत तरीके हैं | लेकिन हम इन्हे दो भागों में वर्गीकृत कर सकते हैं |

1. Image को सही तरीके से export करना

2. CDN या किसी अन्य plugin से उसे compress करके show करना

आपको अपनी इमेज को सही resolution में export करना होगा जिससे की आपकी image के size में भी बढ़ोत्तरी न हो और न ही आपको उसकी quality से compromize करना पड़े | तो अगर आप photoshop को use करते हैं आपको ctrl+alt+i का use करके resolution को 72 कर लेना होगा | निचे दी हुई वीडियो में आप details में जान सकते हैं की किस तरह से image को optmize किया जा सकता है |

Gzip Compression को on रखें

Gzip files को compress करने का एक तरीका है | इसके on होने पर आपकी website की files को compress करके users को दिखाया जाता है | नीचे दिए लिंक से आप Gzip compression को अपनी website पर test कर सकते हैं | अगर आपको अपनी website पर Gzip compression को enable करना है तो ये इसे पढ़े |

Gzip Compression Test करें 

HTML, CSS, JS को Minify करें

अगर आपकी HTML, CSS, JS  इत्यादि files minified नहीं हैं, तो यह भी website के slow होने का कारण हो सकता है | बोहोत ही अधिक websites में website की loading speed के लिए यह उत्तरदायी है | तो आइये जानते है की आप HTML, CSS, JS  files को किस तरह से minify कर सकते हैं |

1. Autoptimize Plugin – Autoptimize एक WordPress plugin है जिसके इस्तेमाल से आप seconds में ही वेबसाइट के HTML, CSS, JS  files को minify कर सकते हैं | Install करने के पश्चात आपको settings में जाना है जहाँ आपको optimize करने का option मिलता है | HTML, CSS, JS को minify करने के साथ साथ आप इस plugin की मदद से Images lazy load भी कर सकते हैं और Shortpixel’s global CDN को enable करके website की loading speed को बढ़ा सकते हैं |

2. W3 Super Catche – इस plugin की मदद से आप अपनी website पर HTML, CSS, JS को minify कर सकते हैं | WordPress Website पर cache optimize करने के लिए लाखों लोग इस plugin का use करते हैं और इसे recommend भी करते हैं |

WordPress Database को भी optimize करें

WordPress पर हम जो कुछ भी करते हैं उसका सम्बन्ध प्रत्यक्ष या फिर अप्रत्यक्ष रूप से database से होता है | तो ऐसे मैं ये बोहोत ही आवश्यक हो जाता है की आप अपनी wordpress website के database को optimize कर लें | Database के optimization से आप अपनी website को speed से perform करता हुआ पाएंगे |

1. WP-Optimize – यह एक बेहद ही शानदार plugin है जिसकी मदद से आप wordpress website के database को clean और optimize कर सकते हैं | इसको use करने के लिए आपको ज्यादा database के तकनिकी ज्ञान की आवश्यकता नहीं है | Install करने के पश्चात् ही आपको database optimization के options मिल जाते हैं | सही तरीके से इसके इस्तेमाल से आप अपनी Website की loading speed को अत्यधिक बढ़ा सकते हैं |

CDN का use करें

CDN का इस्तेमाल आज के समय में कई websites कर हैं | CDN आपके website के content को user के browser पर speed से दिखने में मदद करता है | ये आपकी website को malicious attack जैसे की DDOS attack से भी बचाता है | आप अपनी वेबसाइट के लिए कोई भी अच्छे CDN का चुनाव कर सकते हैं जैसे की CloudflareAmazon CloudFront और MaxCDN |

तो दोस्तों ये थे वो तरीके जिनके इस्तेमाल से आप अपनी WordPress Website की Speed को Increase कर सकते हैं | WordPress Website की Speed Optimization के ऊपर आपके पास कोई भी सुझाव है तो आप कमेंट बॉक्स के जरिये share कर सकते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index

RECENT Posts

No results found.