Best Social Media Management Apps & Tools 2022

Best Social Media Management Apps & Tools

Social Media Management के लिए अक्सर हमें कई Web Applications, Tools की help लेनी पड़ती है। अगर हमें किसी भी कार्य को निश्चित समयांतराल में पूरा करना है तो उसकी planning से लेकर execution तक हमें बोहोत बारीकी से सोचना और काम करना होगा। Social Page Management को भी सफल बनाने के लिए जरूरी है की हम एक organized way में कार्य को करे।

Social Media को Organized तरीके से कार्य करने के लिए हम कुछ Tools व Web Applications का use कर सकते हैं। तो इस article के माध्यम से उन सभी वेब ऍप्लिकेशन्स और टूल्स का जिक्र करेंगे जिन्हे आप Social Media Management के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Top 10 Social Media Management Apps & Tools 2022

Buffer

अगर हम बात करे social media planning और strategy की तो buffer एक powerful tool है जिसके जरिये आप अपने विभिन्न Social media accounts को manage कर सकते हैं। Buffer में आप आसानी से ही अपने सोशल मीडिया accounts जैसे कि Facebook, Twitter या Instagram को link कर सकते हैं। आपको अपनी post insights या फिर page analytics को देखने के लिए buffer leave नहीं करना होगा। Buffer में ही आप analytics को देख सकते हैं।

Buffer के माध्यम से आप posts को schedule कर सकते हैं। इसके Business Plan, जो कि $99 per month का है, में आप 25 social accounts connect कर सकते हैं। Per account 2000 posts को schedule कर सकते हैं।

इसमें आप अपनी Team के साथ collaborate भी कर सकते हैं। Overall buffer एक शानदार software है जिसे लाखो लोग use और पसंद करते हैं।

Hootsuite

जब हम Social Media Management की बात करते हैं तो Hootsuite की इसमें एक अलग ही पहचान है। Hootsuite का प्रयोग small, medium और large enterprise भी बोहोत ही विश्वास से करते हैं। G2 website पर, जो की एक online review website है, Hootsuite को बोहोत ही शानदार response मिला है।

Hootsuite के users millions में हैं। Hootsuite के जरिये आप पोस्ट्स को schedule कर सकते हैं। Calendar view में आप अपनी posts को अच्छे से manage करने में सक्षम पाते हैं। इसके जरिये आसानी से आप किसी भी account की notification को capture कर सकते और उसके बाद आसानी से respond भी।

Hootsuite Pricing

Hootsuite के plans बेहद ही reasonable हैं। इसके 4 plans में से आवश्यकतानुसार किसी भी plan का चयन किया जा सकता है। Professional और Team plan में आपको 30 days free trial भी मिलता है। Trial period का use करके आप अपने बिज़नेस potential को unlock कर सकते हैं।

Tailwind

Tailwind पहले PinLeague के नाम से market में आया था। उस समय इसने Pinterest Marketing और Analytics के लिए एक बेहतरीन software को launch किया। इस समय tailwind का उपयोग न केवल Pinterest के लिए बल्कि Instagram के लिए भी किया जा सकता है।

Tailwind के माध्यम से आप अपने posts को सही समय पर schedule और पोस्ट कर सकते हैं। Posts के लिए 1-क्लिक hashtags generate कर सकते हैं। Tailwind का use करके आप अपने page को बहोत आगे तक लेके जा सकते हैं।

Meetedgar

Edgar एक शानदार software है जिसका use करके आप अपने social matrix को एक नयी दिशा दे सकते हैं। अक्सर ऐसा होता है की हमें Post Copy लिखने के लिए बोहोत समय लगाना पढ़ जाता है। Edgar Machine Learning का use करके हमारे समय की बचत करता है और हमे social media post copy के लिए suggestions उपलब्ध कराता है।

Edgar का use करके आप अपने social media management को बेहद ही आसान और प्रभावशाली बना सकते हैं। Meetedgar आपको एक महीने का free trial भी उपलब्ध कराता है। इसमें आप 25 सोशल मीडिया accounts को add कर सकते हैं।

Spreadfast

Spreadfast को अब Khoros के नाम से जाना जाता है। Khoros एक social media management app है जिसकी मदद से आप अपने customers से एक कुशल सम्बन्ध साधने में सफल हो पाते हैं। यह Real-time में कार्य करता है और आपके customers को बोहोत ही अच्छे तरीके से उनके विभिन्न questions का सटीक उत्तर देने में सफल है।

इसका उपयोग हम customer engagement के लिए कर सकते हैं। यह आपकी social brand value को increase करने के लिए उत्तरदायी है।

SocialFlow

SocialFlow के जरिये आप अपनी performing posts को segregates कर सकते हैं। इस software के जरिये आप अपने monetized content की reach को increase कर सकते हैं। यह सोशल मीडिया channel को scale करने का बेहद ही सरल और प्रभावपूर्ण software है। Top companies भी socialflow का use अपने social media business को expand करने के लिए करती आ रही हैं।

BrandWatch

अगर हम social media brand management की बात करें तो BrandWatch एक कारगर सॉफ्टवेयर है। इसकी मदद से आप brand की health को track कर सकते हैं। Brand Health track करने के लिए विभिन्न analytics मौजूद हैं। आपकी Brand Niche और Interest के according ही आपको अनेकों trending tags track करने को मिल जाते हैं। सरल शब्दों में कहें तो BrandWatch की मदद से आप अपने Brand Goals को achieve कर सकते हैं अगर आप सही तरीके से इसका उपयोग करते हैं तो।

इससे आप अपनी ब्रांड को grow करने के लिए Influencers भी ढूंढ सकते हैं। आप अपनी Influencer Marketing Strategy को एक नयी दिशा दे सकते हैं। तो देरी किस बात की जाय और देखे की आप BrandWatch का उपयोग किस तरह कर सकते हैं।

SocialPilot

SocialPilot भी एक social media management tool है जिसका उपयोग न केवल Individuals करते हैं, बल्कि Agencies और enterprises भी इसका इस्तेमाल अपने social media को manage करने के लिए अक्सर करते हैं। इस web application की सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसमें आप केवल Instagram, Facebook और Twitter ही नहीं बल्कि Pinterest, Tiktok (जो की बेहद addictive और trending advertising platform के रूप में उभर के सामने आ रहा है ) और Linkedin को भी scheduling feature का use करके grow कर सकते हैं।

SocialPilot की pricing $25 प्रति माह से start होती है, जो कि professional plan की है। इसके तीन plans, professional, small team और Agency के लिए 14 days free trial भी उपलब्ध है। तो अगर आप एक सस्ते लेकिन फायदेमंद social media management tool की तलाश में हैं तो मैं आपको SocialPilot जरूर recommend करूँगा।

SproutSocial

SproutSocial एक बेहतरीन social media tool है। SproutSocial में आपको बोहोत ही सारे features मिलते हैं जैसे कि Smart Inbox, Brand Keywords, Contact Views, Conversation history, Comment Moderation, Review Management, Collision Detection, Message Tasking, Team & Productivity Reporting, Helpdesk Integration, Custom Influencer List, Social CRM, Custom Inbox View, Saved Replies, Message Spike Alerts, etc.

कई लाखो लोग SproutSocial का use अपने social media page को manage और grow करने के लिए करते हैं। चूँकि ये एक बोहोत ही advanced software है इसीलिए इसकी pricing भी थोड़ी high है। Sproutsocial का Standard Plan एक शुरुआती plan है जो की $99 per month से start होता है। इसका professional plan $149 और advanced plan, जिसमे आपको सभी features मिलते हैं, $249 per month का है।

AgoraPulse

AgoraPulse social media management के लिए बेहद ही प्रभावशाली software है। यह एक social CRM के रूप में कार्य करता है। बाकि social media की ही तरह इसमें भी आपको Posts Scheduling, Collaboration, Measurement & Reporting features मिलते हैं। AgoraPulse भी एक paid social media tool है, हालाँकि इसमें आपको कुछ फ्री tools भी मिलते हैं जैसे की AdsReport Ad Reporting, Easy Employee Advocacy, Facebook Page Barometer, Twitter Report Card etc.

तो दोस्तों ये थे कुछ Best Social Media Management Apps & Tools for 2022. Comment में जरूर बताएं की आपको इनमे से कौन सा social media software पसंद आया और क्यों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index

RECENT Posts

No results found.